कर्नाटक बंद: बेंगलुरू की सड़कों पर नहीं चलेंगी 70000 से अधिक ओला एवं उबर कैब
कर्नाटक में कन्नड़ भाषियों द्वारा बुलाए गए राज्य बंद के मौके पर आम लोगों को आज बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। आज राजधानी बेंगलुरू की सड़कों पर दौड़ने वाली करीब 70000 से ज्यादा ओला और उबर कैब्स सड़क पर नहीं उतरेंगी। बता दें कि कन्नड़ संगठन सरकारी और निजी क्षेत्र की कंपनियों में स्थानीय लागों को आरक्षण देने की मांग कर रही हैं।
बेंगलुरु में ओला, उबर ड्राइवर्स एंड ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तनवीर ने घोषणा करते हुए कहा कि हम बंद का समर्थन कर रहे हैं। इसके तहत आज हमारी सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी। तनवीर के मुताबिक आम तौर पर 70000 वाहन सड़क पर मौजूद होते हैं लेकिन बंद के दौरान ये सेवाएं ठप रहेंगी।
Tanveer, President of Ola, Uber Drivers’ and Owners’ Association, Bengaluru: We have told our drivers to stop services till evening. More than 70,000 vehicles usually run, but we are stopping the service today. We are supporting the bandh. #Karnataka
— ANI (@ANI) February 13, 2020
बता दें कि ये संगठन सरोजिनी महिर्षि रिपोर्ट को लागू करने के लिए राज्य सरकार से मांग कर रह हैं। इस रिपोर्ट में राज्य की सरकारी और निजी क्षेत्र की कंपनियों में कन्नडिगा को नौकरी का आरक्षण प्रदान करने की सिफारिश की गई है।
from India TV: india Feed https://ift.tt/2SGQJOQ
No comments