टेक ऑफ के दौरान फ्लाइट के अंदर घुसा कबूतर, यात्रियों ने किया हंगामा
नई दिल्ली: अहमदाबाद से जयपुर आ रही एक फ्लाइट में बडा अजीब वाकया देखने को मिला। जयपुर आ रही गोएयर की फ्लाइट G8-702 में शुक्रवार को टेक ऑफ के समय कबूतर घुस गया। फ्लाइट के अंदर कबूतर के घुसते ही यात्रियों ने हंगामा कर दिया जिसके बाद ग्राउंड स्टाफ की मदद से काफी मशक्कत के बाद कबूतर को फ्लाइट से बाहर निकाला गया। इसके बाद विमान ने जयपुर के लिए उड़ान भरी। इस दौरान फ्लाइट में बैठे यात्री ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर इसे वायरल कर दिया।
#Shocking बर्ड-हिट की समस्या से जूझ रहे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 28 फरवरी को जयपुर, उड़ने के लिए तैयार खड़े @goairlinesindia के विमान में दो कबूतर घुसे। कुछ दिन पहले भी यहां बर्ड-हिट के वजह से #goair के विमान के इंजन में आग लग गयी थी। @indiatvnews @AAI_Official @DGCAIndia https://t.co/u9WfJ0mbWN pic.twitter.com/TXMSex4lf5
— Nirnay Kapoor (@nirnaykapoor) February 29, 2020
बताया जा रहा है कि विमान को करीब 4:30 बजे एप्रिन पर लाया गया। एक-एक यात्री फ्लाइट में गए। जब फ्लाइट में सभी यात्री बैठ गए, तो फ्लाइट्स के गेट बंद कर दिए गए। इसके बाद फ्लाइट शाम 4:50 बजे टेक ऑफ के लिए रनवे पर आने ही वाली थी कि तभी एक यात्री ने अपना हैंड बैग रखने के लिए फ्लाइट के लगेज शेल्फ को खोला जिसमें से एक कबूतर निकला। कबूतर को फ्लाइट में देख सभी यात्री हैरान रह गए।
from India TV: india Feed https://ift.tt/2veTqQ1
No comments