संत कवि रविदास की जयंती, उपराष्ट्रपति नायडू और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संत कवि रविदास की जयंती पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए काम किया। नायडू ने ट्वीट किया, ‘‘शांति एवं सद्भाव के मजबूत समर्थक गुरु रविदास ने अपनी शिक्षाओं से प्रेम और एकता का संदेश दिया।’’
I convey my good wishes to all on Guru Ravidas Jayanti today. A strong proponent of peace and harmony, Guru Ravidas spread the message of love and oneness through his teachings.#RavidasJayanti
— Vice President of India (@VPSecretariat) February 9, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने भी संत रविदास को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘‘महान संत गुरु रविदास को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए उन्होंने सौहार्द और भाईचारे की भावना पर बल दिया था, जो आज भी उतनी ही प्रासंगिक है। न्याय, समानता और सेवा पर आधारित उनकी शिक्षा हर युग में लोगों को प्रेरित करती रहेगी।’’
महान संत गुरु रविदास जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए उन्होंने सौहार्द और भाईचारे की भावना पर बल दिया था, जो आज भी उतनी ही प्रासंगिक है। न्याय, समानता और सेवा पर आधारित उनकी शिक्षा हर युग में लोगों को प्रेरित करती रहेगी। pic.twitter.com/55toRigci4
— Narendra Modi (@narendramodi) February 9, 2020
from India TV: india Feed https://ift.tt/2OGR7vr
No comments