Header Ads

  • Breaking News

    राज की रैली पर उद्धव ने कसा तंज, कहा- हिन्दुत्व साबित करने के लिए शिवसेना को झंडा बदलने की जरूरत नहीं

    Didn't change my flag, don't have to prove my Hindutva, says Uddhav Thackeray | Facebook/PTI File

    मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। उद्धव ने राज ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवसेना को अपना हिन्दुत्व साबित करने के लिए झंडा बदलने की जरुरत नहीं है। गौरतलब है कि राज ठाकरे इन दिनों अपनी हिन्दुत्व की राजनीति में नई जान फूंकने के प्रयास में जुटे हैं। उद्धव ने इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी को भी निशाने पर लिया और कहा कि बीजेपी हिन्दुत्व की ‘झंडाबरदार’ नहीं है।

    ‘मैंने अपनी पार्टी का झंडा नहीं बदला है’

    उद्धव ने अपने आवास पर पार्टी विधायकों और जिलाध्यक्षों की बैठक में इन दोनों पर निशाना साधा। शिवसेना के एक पदाधिकारी के अनुसार बैठक में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के संबंध में एक सवाल के जवाब में उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मुझे मेरे हिन्दुत्व को साबित करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि यह दिवंगत बालासाहेब का हिन्दुत्व है। यह शुद्ध है। मैंने अपनी पार्टी का झंडा नहीं बदला है। एक व्यक्ति, एक झंडा, यह तय है। दुनिया को हमारे हिन्दुत्व का ज्ञान है।’

    ‘ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा’
    बता दें कि अपनी हिन्दुत्व की राजनीति में नई जान फूंकने की कोशिश कर रही राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने दोपहर में गिरगांव चौपाटी से आजाद मैदान तक बड़ा जुलूस निकाला। पार्टी ने इस मौके पर अवैध रूप से देश में घुसे पाकिस्तानियों और बांग्लादेशियों को बाहर निकालने की मांग की। मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा, ‘आज से ईंट का जवाब पत्थर से और तलवार का जवाब तलवार से दिया जाएगा।’ हिंदू जिमखाना से मेट्रो जंक्शन तक आयोजित महामोर्चा में ठाकरे ने भी पदयात्रा की।



    from India TV: india Feed https://ift.tt/2SAwz8Y

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...