Header Ads

  • Breaking News

    सीएए के विरोध में हिंसा: आज भी बंद रहेंगे जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन

    Delhi Metro

    सीएए के विरोध में रविवार को जाफराबाद और मौजपुर में हुई हिंसा के बाद सोमवार को भी इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच दिल्ली मेट्रो प्रबंधन ने ट्वीट कर बताया कि जाफराबाद और मौजपुर—बाबरपुर मेट्रो स्टेशन पर आवाजाही आज भी ठप रहेगी। इस दौरान इन पिंक लाइन के इन दोनों स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी और मेट्रो स्टेशन के गेट भी बंद रहेंगे। बता दें​ कि रविवार को इलाके में हुए पथराव के बाद मेट्रो प्रशासन इन दोनों स्टेशनों को बंद कर दिया था।

    गौरतलब है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में CAA विरोधी और समर्थक समूहों के बीच रविवार को झड़प हो गई थी। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के सड़क बाधित करने के बाद से यहां तनाव व्याप्त है। जाफराबाद से सटे मौजपुर में दो समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी।

    इससे पहले शनिवार रात अधिकतर महिलाओं समेत सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के निकट सीलमपुर, मौजपुर और यमुना विहार को जोड़ने वाली सड़क को बंद कर दिया था। प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा, जिसके चलते जाफराबाद स्टेशन के द्वार बंद कर दिये गए। इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात है। 



    from India TV: india Feed https://ift.tt/2VgooSo

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...