उत्तर प्रदेश: हाई-टेक बनेगी योगी सरकार, कैबिनेट मंत्रियों को मिलेंगे "आई-पैड", पेपरलैस होगा कामकाज
यूपी की योगी सरकार अब हाई टेक होने जा रही है। यूपी के केबिनेट मंत्री अब आईपैड की मदद से अपने काम निपटाएंगे। यह आदेश खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया है। इसके तहत अब यूपी कैबिनेट की बैठकें पूरी तरह से पेपर लैस होंगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के मुख्यमुंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी कैबिनेट मंत्रियों को आई पैड मुहैया करवाने का आदेश दिया है। जिससे कि सभी कैबिनेट मंत्रियों को टैक्नो सैवी बनाया जा सके। इसके साथ ही सीएम योगी चाहते हैं कि कैबिनेट का काम काज पूरी तरह से पेपर लैस बनाया जा सके।
Chief Minister's Office: On the instructions of CM Yogi Adityanath, all Cabinet Ministers will be given i-pads to make them techno-savvy. The Cabinet meeting which is scheduled to be held next week will be paperless, i-pads will be used. (File pic) pic.twitter.com/YLG9xN5ggW
— ANI UP (@ANINewsUP) February 13, 2020
यूपी में कैबिनेट की अगली बैठक अगले हफ्ते होनी है। यह बैठक पूरी तरह से पेपरलैस होगी, इस बैठक में पहली बार सभी कैबिनेट मंत्री आई पैड का इस्तेमाल करते दिखेंगे।
from India TV: india Feed https://ift.tt/2Hn5fWs
No comments