हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसो में होना चाहिए: कैलाश विजयवर्गीय
भोपाल। भाजपा नेता और पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई देते हुए कहा है कि केजरीवाल जी भगवान हनुमान की शरण में गए थे और उन्हें इसका आशीर्वाद मिला है। कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट संदेश में यह भी कहा है कि दिल्ली की सभी सरकारी स्कूलों और मदरसों में अब हनुमान चालीसा का पाठ जरूरी किया जाए। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिल्ली के बच्चों को बजरंगबली की कृपा से क्यों वंचित रखा जाए।
कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, ''अरविंद केजरीवाल जी को जीत की बधाई ! निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है। अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसो सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो। बजरंगबली की कृपा से अब 'दिल्लीवासी' बच्चे क्यों वंचित रहे?
कैलाश विजयवर्गीय अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं और इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम में अरविंद केजरीवाल की जीत के बाद उन्होंने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जो विवाद पैदा कर सकता है।
from India TV: india Feed https://ift.tt/31Ocj7W
No comments