यूपी विधानसभा सत्र की हंगामेदार शुरुआत, सीएए और एनआरसी के विरोध में लहराए पोस्टर्स
उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की आज शुरुआत हो गई। उम्मीद के मुताबिक ताजा सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही। सत्र की शुरुआत में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान ही विपक्षी विधायक वैल में पहुंच गए और हंगामा करने लगे।
विपक्षी सांसद इस दौरान नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी लागू करने का विरोध कर रहे थे। इस दौरान कई विपक्षी विधायक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास आ गए और पोस्टर लहराने लगे। इसके साथ ही विपक्षी विधायक सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी घेरते दिखाई दिए।
योगी सरकार आगामी 18 फरवरी को अपना चौथा बजट पेश करेगी। यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होकर 7 मार्च तक चलेगा। इससे पहले बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बजट सत्र के संचालन के लिए सभी दलों से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। विधानभवन में हुई सर्वदलीय बैठक में उन्होंने कहा कि तार्किक, तथ्यपरक एवं गुणवत्तापूर्ण संवाद से जनसमस्याओं का सार्थक समाधान किया जा सकता है।
from India TV: india Feed https://ift.tt/39sNeCg
No comments