PM Modi in Assam LIVE: कोकराझार पहुंचे प्रधानमंत्री, हुआ भव्य स्वागत, थोड़ी देर में रैली को करेंगे संबोधित
कोकराझार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बेहद ही खास दौरे पर असम के कोकराझार पहुंचे हुए हैं। बता दें कि असम के कोकराझार में शुक्रवार को उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है। लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया है। प्रधानमंत्री बोडो समझौते पर हस्ताक्षर का जश्न मनाने के लिए कोकराझार आए हुए हैं। कोकराझार के माहौल के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि गैर-बोडो वासियों समेत विभिन्न जातीय समूहों के लोग बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए एकत्रित हुए हैं।
मोदी ने बृहस्पतिवार रात को ट्वीट किया था, ‘‘हम बोडो समझौते पर सफलतापूर्वक हस्ताक्षर किये जाने का जश्न मनाएंगे, जिससे दशकों की समस्या का अंत होगा। यह शांति और प्रगति के नये युग की शुरुआत का प्रतीक होगा।’’ सरकार ने 27 जनवरी को नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के चार धड़ों, ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन और एक नागरिक संस्था के साथ बोडो समझौते पर हस्ताक्षर किया था। इसका उद्देश्य असम के बोडो बहुल क्षेत्रों में दीर्घकालिक शांति लाना है। अधिकारियों ने बताया कि मोदी का गुवाहाटी में एलजीबी हवाईअड्डे से एक हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचने का कार्यक्रम है। वह दोपहर को नयी दिल्ली से गुवाहाटी पहुंचेंगे।
from India TV: india Feed https://ift.tt/2S7uNNu
No comments