कोरोना वायरस को लेकर कुछ राहत देने वाली खबर, 79 लोग ठीक हुए, जानिए किस राज्य में कितनों का उपचार हुआ
नई दिल्ली। एक तरफ जहां देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस वायरस से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस से 78 लोग ठीक हो चुके हैं और 1 मामला ऐसा है जिसे माइग्रेट किया गया है। हालांकि देशभर में यह वायरस अबतक कुल 19 लोगों की जान भी ले चुका है।
राज्यवार कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मामलों की बात करें तो सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ठीक हुए हैं। जहां पर 25 लोग अभी तक इस वायरस का उपचार लेकर ठीक हो चुके हैं। हालांकि महाराष्ट्र में ही सबसे अधिक कोरोना के मामले भी हैं। महाराष्ट्र के बाद हरियाणा, उत्तर प्रदेश और केरल में 11-11 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा दिल्ली में 6, कर्नाटक, लद्दाख और राजस्थान में 3-3 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। तमिलनाडु में 2, तेलंगाना, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और आंध्र प्रदेश में 1-1 मरीज ठीक हो चुका है।
from India TV: india Feed https://ift.tt/2UAHiBe
No comments