वास्तु टिप्स: तिजोरी या अलमारी के पास न लगाए इस तरह झाड़ू, होगी धनहानि
वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानें झाड़ू के बारे में। अगर आप झाड़ू टूट जाने के बाद भी उसे जोड़-तोड़ के अपने घर या ऑफिस में इस्तेमाल में ले रहे हैं तो वास्तु की दृष्टि से यह बिल्कुल गलत है।
वास्तु के अनुसार झाड़ू टूट जाने के तुरंत बाद ही उसे बदल देना चाहिए। टूटी हुई झाडू से घर की सफाई करना कई तरह की परेशानियों को बुलावा देने वाला होता है। झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। इसलिए गलती से भी कभी झाड़ू को पैर न लगाएं। यह लक्ष्मी माता का अपमान माना जाता है और इससे घर में कई तरह की आर्थिक परेशानियां भी आ सकती हैं। इसके अलावा जिस अलमारी या तिजोरी में आप पैसा या अन्य कीमती सामान रखते हैं, उसके पीछे या सटाकर कभी भी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए। इससे धन की हानि होती है।
वास्तु टिप्स: शाम के वक्त लगानी पड़े झाडू तो इस बात का रखें ध्यान
वास्तु टिप्स: शुक्लपक्ष में झाड़ू खरीदना माना जाता है दुर्भाग्य का सूचक
Vastu Tips: रात में झाडू़ लगाने से घर में होती है धन की कमी
from India TV: lifestyle Feed https://ift.tt/2TDSlt9
No comments