वास्तु टिप्स: शुक्लपक्ष में झाड़ू खरीदना माना जाता है दुर्भाग्य का सूचक
वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानें नई झाड़ू खरीदने या बदलने के बारे में। घर में पुरानी झाड़ू खराब हो गई है और आप नई झाड़ू खरीदना चाहते हैं तो वास्तु शास्त्र में इसके लिये भी उचित समय दिया गया है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पुरानी झाड़ू को बदलकर नयी झाड़ू इस्तेमाल करने के लिये शनिवार के दिन का चुनाव करना चाहिए। शनिवार को नई झाड़ू का उपयोग करना बेहद शुभ माना जाता है. इसके अलावा झाड़ू को सदैव कृष्णपक्ष में खरीदना उचित रहता है जबकि शुक्लपक्ष में खरीदी गई झाड़ू दुर्भाग्य का सूचक होती है. इसलिए इस समय में झाड़ू कभी नहीं खरीदनी चाहिए।
Vastu Tips: रात में झाडू़ लगाने से घर में होती है धन की कमी
वास्तु टिप्स: खुले स्थान पर झाडू़ रखने से बाहर जाती है अच्छी ऊर्जा
from India TV: lifestyle Feed https://ift.tt/2Tb7Auy
No comments