कोलकाता में अमित शाह की रैली से पहले भिड़े CAA समर्थक और विरोधी
कोलकाता. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी देर में CAA के समर्थन में कोलकाता में रैली करने वाले हैं। इस रैली में हिस्सा लेने जा रहे सीएए समर्थकों को सीएए विरोधियों ने काले झंडे दिखाए, जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के लोगों ने जमकर एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की, बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर शांत किया। आपको बता दें कि आज गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता दौरे पर हैं। उन्होंने कोलकाता पहुंचे के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के विशेष परिसर का भी उद्घाटन किया।
At a public meeting in Kolkata, West Bengal. #AarNoiAnnay https://t.co/XhUGYSySX1
— Amit Shah (@AmitShah) March 1, 2020
रैली में टीएमसी पर बोला हमला
कोलकाता में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने टीएमसी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल में जब हम प्रचार करने आए थे हमें यात्रा नहीं निकालने दी,कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजी, 40 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की जान चली गई।मगर ममता दी ये सब करके आप हमें रोक पाई हो क्या! जितना ज़ुर्म करना है कर दो बंगाल की जनता अब आपको जान चुकी है।
Union Home Minister Amit Shah in Kolkata: When we came here for the election campaign, permissions were denied, stages were vandalized & false cases were filed. More than 40 BJP workers lost their lives, but even after all this, Mamata di could you stop us? #WestBengal pic.twitter.com/3nfZR3TiML
— ANI (@ANI) March 1, 2020
from India TV: india Feed https://ift.tt/39eqwhv
No comments