Header Ads

  • Breaking News

    Coronavirus को लेकर रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, ट्रेन कोच में बनाए गए आइसोलेशन केंद्र

    Isolation coaches have been prepared by the Indian Railways to fight Coronavirus

    नई दिल्‍ली। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए भारतीय रेल ने एक बड़ा फैसला लिया है। संक्रमण से ग्रसि‍त मरीजों की संख्‍या बढ़ने की आशंका को देखते हुए भारतीय रेल ने अपने ट्रेन कोच को आइसोलेशन केंद्र बनाने का निर्णय लिया है। भारतीय रेलवे ने अपने ट्रेन कोचों को स्‍वयं ही कोरोना मरीजों के उपचार के लिए आइसोलेशन केंद्र में तब्‍दील कर दिया है।

    ट्रेन कोचों में डॉक्‍टर्स और नर्स के लिए केबिन, मरीजों के लिए केबिन और चिकित्‍सा उपकरण व दवाओं को रखने के लिए अलग-अलग केबिन बनाए गए हैं। कोच में हर केबिन को कवर करने के लिए विशेष प्रकार के पर्दे लगाए गए हैं। इन ट्रेन कोचों को विभिन्‍न रेलवे स्‍टेशन पर खड़ा किया जाएगा।  

    उल्‍लेखनीय है कि भारत में कोविड-19 के मामले शनिवार को बढ़कर 873 हो गए और संक्रमण के कारण 19 लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह साढ़े नौ बजे अपने ताजा आंकड़ों में दो और लोगों की कोविड-19 से मौत होने की जानकारी दी है। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। अभी तक महाराष्ट्र में पांच, गुजरात में तीन, कर्नाटक में दो, मध्य प्रदेश में दो, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

    आंकड़ों के अनुसार, देश में अब भी 775 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 78 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और एक व्यक्ति यहां से चला गया है। कुल संक्रमित 873 लोगों में 47 विदेशी भी शामिल हैं।



    from India TV: india Feed https://ift.tt/2QOdS1p

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...