Exclusive: शोधकर्ताओं का दावा, भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार में आई कमी, सरकार की कोशिशों का दिखा असर
देश में कोरोना वायरस का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में सोमवार सुबह तक 1071 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 29 लोग इस बीमारी के चलते जान गंवा चुके हैं। सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन लगा रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से घरों में रहने की अपील कर चुके हैं। लेकिन इसी बीच सरकार की कोशिशें रंग लाती दिख रही हैं। शोधकर्ताओं का दावा है कि भारत में कोरोना वायरस के विस्तार में कमी आई है। अगले हफ्ते तक लॉकडाउन का और भी असर दिख सकता है। हालांकि रिसचर्स का यह भी मानना है कि यदि यह बीमारी देश के गांवों तक पहुंची तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है।
ब्रुक्रिन्स इंडिया की रिसर्चर शमिका रवि ने इंडिया टीवी से बातचीत में बताया कि आंकड़े बता रहे हैं कि भारत में कोरोना वायरस के विस्तार में कमी आ रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के मामले जहां पहले 3 दिनों में दोगुने हो रहे थे, वहीं अब 5 दिनों में मामले डबल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम में रह चुकी शमिका रवि का मानना है कि देश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन को सफल बनाने में लोगों को और भी सहयोग देना होगा।
शमिका ने बताया कि भारत में लॉकडाउन के दौरान मजदूरों का पलायन बहुत खतरनाक संकेत हैं। शमिका ने आशंका जताई कि यदि कोरोना वायरस देश के गांवों में पहुंच जाता है तो स्थिति और भी खतरनाक हो सकती है। उन्होंने कहा कि देश में इस समय सबसे ज्यादा जरूरत टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाना होगा। इससे कोरोना वायरस के विस्तार पर लगाम लगाई जा सकती है।
from India TV: india Feed https://ift.tt/39oaKjj
No comments