नवी मुम्बई पुलिस ने तब्लीगी समाज के 10 फिलीपींस नागरिकों पर दर्ज की FIR
मुंबई। नवी मुम्बई पुलिस ने तबलीगी समाज के 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। नवी मुंबई के वाशी पुलिस स्टेशन में फिलीपींस के 10 नागरिकों पर मामला दर्ज किया गया है। इन सभी पर नवी मुम्बई में बिना सूचना के दाखिल होने और कोरोना फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि इसमें से एक फिलीपींस नागरिक की मौत हो चुकी है, जबकि बाकी लोगों के फिलीपीन्स वापस लौट जाने की बात सामने आई है।
गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में 26 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यहां मरीजों की कुल संख्या 661 हो गई है। यहां अभी तक 490 मामले सामने आए हैं। इनमें से 42 लोग ठीक हो गए हैं और 24 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार सुबह 9 बजे तक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 3,374 हो गई है। 3,030 लोगों का इलाज जारी है, जबकि 267 लोग ठीक हो गए हैं। मरने वालों की संख्या 77 हो गई है, पिछले 12 घंटे में 302 नए मामले बढ़ गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इसके अलावा तमिलनाडु में कोरोना के 485 मामले सामने आए हैं, इनमें से 6 लोग ठीक हो गए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में अब तक कुल 445 मामले सामने आए हैं, इनमें से 15 लोग ठीक हो गए हैं और 6 लोगों की मौत हो गई है।
from India TV: india Feed https://ift.tt/2RbGNN4
No comments