Header Ads

  • Breaking News

    कोरोना वायरस : नोएडा में 7 नए हॉटस्पॉट घोषित, 2 क्षेत्र हुए लिस्ट से बाहर, देखिए पूरी लिस्ट

    Coronavirus Hotspot Image Source : AP

    कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 8 अप्रैल को 15 जिलों में हॉटस्पॉट घोषित किए थे। इसमें दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में 22 हॉटस्पॉट घोषित किए थे। अब जिला प्रशासन ने समीक्षा के बाद इस लिस्ट में 7 नए क्षेत्रों को हॉटस्पॉट में शामिल कर लिया है। वहीं दो क्षेत्रों को आंशिक रूप से और 2 क्षेत्रों को पूरी तरह से इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। इस प्रकार अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 27 क्षेत्र हॉटस्पॉट में शामिल हो गए हैं। 

    नोएडा प्रशासन द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार जिन सात नए क्षेत्रों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है उसमें 14 एवेन्यू गौर सिटी, शताब्दी रेल विहार सेक्टर 62, ईटा 1 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 50 नोएडा, एल्डिको यूटोपिया सेक्टर 93ए, सिल्वर सिटी सेक्टर पाई 2 ग्रेटर नोएडा और बेगमपुर कुलसेरा ग्रेटर नोएडा को शामिल किया गया है। वहीं पुरानी लिस्ट में शामिल सेक्टर 41, लोटस एस्पेसिया सेक्टर 100, सेक्टर 30 और हाइड पार्क सेक्टर 78 को इस लिस्ट से हटा दिया गया है। 

    गौतमबुद्धनगर जिले में इन इलाकों को किया जा रहा है पूरी तरह सील-

    • 1. सुपरटेक केपटाउन सेक्टर-74
    • 2. अल्फा-1, ग्रेटर नोएडा
    • 3. निराला ग्रीनशायर सेक्टर-2, ग्रेटर नोएडा, इसके साथ पटवारी गांव
    • 4. लॉजिक्स ब्लॉसम काउंटी सेक्टर-137 नोएडा, पारस टिएरा सेक्टर-137 नोएडा और वाजिदपुर गांव
    • 5. एटीएस डॉल्सी जीटा-1, ग्रेटर नोएडा
    • 6. एस गोल्फशायर सोसायटी, सेक्टर-150 नोएडा
    • 7. सेक्टर 27 और सेक्टर 28
    • 8. ओमाइक्रॉन-3, सेक्टर-3 ग्रेटर नोएडा
    • 9. महक रेजिडेंसी, अछेगा, ग्रेटर नोएडा
    • 10. जेपी विशटाउन, सेक्टर-128 नोएडा
    • 11. सेक्टर-44 नोएडा
    • 12. विश्नोई गांव, पोस्ट- दुजाना, दादरी
    • 13. सेक्टर-37 नोएडा
    • 14. गांव घोड़ी बछेड़ा, गौतमबुद्ध नगर
    • 15. स्टेलर एमआई ओमाइक्रॉन-3 ग्रेटर नोएडा
    • 16. पाम ओलम्पिया, गौर सिटी-2, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16
    • 17. सेक्टर-22 चौड़ा गांव नोएडा
    • 18. ग्रैंड ओमैक्स, सेक्टर 93बी, नोएडा
    • 19. सेक्टर-5 और सेक्टर-8, जेजे कॉलोनी नोएडा
    • 20. डिजाइनर पार्क सेक्टर-62 नोएडा
    • 21. 14 एवेन्यू गौर सिटी
    • 22. शताब्दी रेल विहार सेक्टर 62
    • 23. ईटा 1 ग्रेटर नोएडा
    • 24. सेक्टर 50 नोएडा
    • 25. एल्डिको यूटोपिया सेक्टर 93ए
    • 26. सिल्वर सिटी सेक्टर पाई 2 ग्रेटर नोएडा
    • 27. बेगमपुर कुलसेरा ग्रेटर नोएडा


    from India TV: india Feed https://ift.tt/2K7qjSs

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...