Header Ads

  • Breaking News

    सब्जी के नाम पर थैले में शराब ले जा रही थी महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    पुलिस ने हरियाणा से दिल्ली में शराब की कथित तौर पर तस्करी करने वाली 45 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया है | Pixabay Representational

    नई दिल्ली: पुलिस ने हरियाणा से दिल्ली में शराब की कथित तौर पर तस्करी करने वाली 45 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर गांव की निवासी चिंदेर कौर के रूप में हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। बता दें कि देशव्यापी लॉकडाउन के चलते शराब की दुकानें बंद हैं। ऐसे में इसकी तस्करी बढ़ गई है और रोजाना कई मामले सामने आ रहे हैं।

    थैले में रखी हुई थीं 3 बोतलें

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम 5 बजे पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से एक प्लास्टिक का थैला अपने हाथ में लिए हुए एक महिला को जैतपुर की तरफ आते देखा। अधिकारी ने बताया कि जब महिला से थैले में रखी गई चीज के बारे में पूछा गया तो उसने सब्जी होने की बात कही लेकिन जांच के दौरान प्लास्टिक के 3 बोतल में रखी हुई शराब बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि महिला घरेलू सहायिका के रूप में काम करती है और आसानी से रुपये कमाने के लिए उसने शराब की आपूर्ति का काम शुरू कर दिया।

    महिला ने कहा, अच्छी कमाई हो रही थी
    महिला ने बताया कि हरियाणा सीमा पर एक व्यक्ति उसे रोजाना शराब की आपूर्ति करता था। उन्होंने बताया कि महिला का कहना है कि वह इन दिनों अच्छा कमा रही है क्योंकि हरियाणा और दिल्ली में शराब की दुकानें कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू बंद की वजह से नहीं खुल रही है। वहीं, सोमवार को एक अन्य घटना में दिल्ली के शाहीन बाग क्षेत्र में कथित तौर पर शराब की आपूर्ति करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मुकेश के रूप में हुई है और वह जामिया नगर में रहता है।



    from India TV: india Feed https://ift.tt/3522btZ

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...