Header Ads

  • Breaking News

    नाश्ते में अंडा खाना है बेस्ट ऑप्शन, जानें मशरूम ऑमलेट बनाने का सिंपल तरीका

    mushroom and gorgonzola omelette Image Source : INSTRAGRAM/EGG_RECIPES

    डाक्टर्स के अनुसार ब्रेकफास्ट हमेसा हेल्दी होना चाहिए। इससे आप दिनभर की एनर्जी मिलती हैं। इसलिए अपने नाश्ता में प्रोटीन से भरपूर अंडे शामिल करें। इसके साथ ही  फाइबर, पोटैशियम, विटामिन C जैसे तत्वों से भरपूर मशरूम का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अगर आप चीज़ लवर है तो फिर सोने पे सुहाना तो देर किस बात की घर पर यूं बनाएं मशरूम ऑमलेट विद चीज़

    सामग्री

    • 3 अंडे
    • 2 चम्मच बटर
    • 30 ग्राम साफ कटा हुआ मशरूम
    • 1 चम्मच डबल क्रीम
    • छोटा सा पीस चीज़
    • थोड़े कटे हुए अखरोट
    • स्वानुसार नमक और काली मिर्च पाउडर

    लॉकडाउन में बनाएं टेस्टी और हेल्दी अखरोट पोहा, जानें बनाने का तरीका

    से बनाएं मशरूम आमलेट

    • सबसे पहले मशरूम को फ्राई करें। इसके लिए पैन में एक चम्मच बटर डालकर धीमी आंच में गर्म करेंगे। 
    • गर्म हो जाने के बाद इसमें मशरूम डालकर 2-3 मिनट फ्राई करेंगे। इसके बाद इसमें नमक और काली मिर्च डाल दें और गैंस बंद कर देंगे।
    • अब एक बाउल लें और उसमें अंडा और क्रीम डालकर अच्छी तरह से फ्रेंट लें।
    • अब फ्राई पैन लें और उसमें एक चम्मच बटर डालकर गर्म करें। 
    • गर्म हो जाने के बाद इसमें अंडा का मिश्रण डाल दें और इसे अच्छी तरह से पैन में फैला लें। करीब 1 मिनट बाद चम्मच की सहायता से उसे पलट लें। दूसरी तरफ भी अच्छी से फ्राई कर लें। 
    • अब इसके बीच में चीज़, अखरोट और मशरूम रखें। इसके बाद इसे मोड़ दें और थोड़ देर फिर सेंके। जब तक की चीज़ पिघल न जाए। आपका मशरूम ऑमलेट बनकर तैयार हैं। 

    लॉकडाउन में 5 बेसिक करी वाली सब्जी सिर्फ 20 मिनट में करें तैयार, जानें बनाने का तरीका​



    from India TV: lifestyle Feed https://ift.tt/2wY16ae

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...