Header Ads

  • Breaking News

    निजामुद्दीन मरकज़ के मौलाना साद का नया ऑडियो आया सामने, खुद को कॉरेंटीन में रखने की कही बात

    Maulana Saad

    दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में तबलीगी जमात की घटना सामने आने के बाद से प्रशासन में हड़कंप है। पुलिस ने जमात के कई सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें जमात के मौलाना साद भी शामिल हैं, जो घटना सामने आने के बाद से फरार हैं। मौलाना साद ने आज एक ऑडियो टेप जारी किया है। हालांकि एफआईआर दर्ज होने के बाद से मौलाना के सुर बदले से दिखाई दे रहे हैं। ऑडियो टेप में आज मौलाना ने डॉक्टरों की सलाह पर खुद को कॉरेंटीन में रखने की बात कही, साथ ही लोगों से भी सरकार की सलाह मानने को कहा। 

    अपने आडियो मैसेज में मौलाना ने कहा, 

    इसमें कोई शक नहीं कि इस वक्त पूरी दुनिया में फैली यह बीमारी हम इंसानों के गुनाहों का नतीजा है, इस वक्त दुआएं, कसरत, इबादत के साथ अपने घरों में रहकर इबादत और तालीम का एहतमाम करना है, ये अल्लाह के गुस्से को ठंडा करने का असल जरिया है, अलबत्ता इस वक्त एहतियात करना, उलेमा की हिदायत का एलतमाम करना है, डाक्टरों की हिदायत और इलाज का एहतमाम हूकूमत का पूरा साथ देना, मसलन मजमा जमा न करना और सरकार की पूरी मदद करना जरूरी है। 

    उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि बंदा यानि वे खुद आज भी दिल्ली में डाक्टरों की सलाह के मुताबिक खुद को क्वारंटाइन किए हुए है, जहां जहां भी हमारी जमाते हैं, वो वहां रहते हुए हुकूमत के आदेश का पालन जरूर करें। 

    पिछले ऑडियो में कानून का पालन न करने को कहा था

    बता दें कि इससे पहले मरकज के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर अपलोड पहले की ऑडियो क्लिप में जहां साद मुहम्मद लोगों से कानून की परवाह न करते हुए मस्जिदों में जमा होने और नमाज पढ़ने के लिए उकसा रहा था। वहीं, अब कानून का शिकंजा कसता देख उसके सुर ढीले पड़ गए हैं। इस ऑडियो क्लिप में वह जमात के लोगों से अपील कर रहा है कि वे डॉक्टरों की सलाह और सरकार के नियम कानून का पालन करें।



    from India TV: india Feed https://ift.tt/2UCNSIR

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...