मेरठ मेडिकल कॉलेज से भागा कोरोना पॉजिटिव, तबलीगी जमात से है संबंधित
मेरठ। मेरठ मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोविड-19 का पॉजिटिव मरीज देर रात पहली मंजिल से कूदकर फरार हो गया है। इससे पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम इस संक्रमित मरीज को खोजने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि यह मरीज तबलीगी जमात से जुड़ा है और निजामुद्दीन मरकज में इसने भाग लिया था।
पूरे मेरठ में जगह-जगह पर चेकिंग की जा रही है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस ने सघन जांच अभियान चला रखा है। मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज से सोमवार-मंगलवार रात एक कोरोना पॉजिटिव मरीज कड़ी सुरक्षा के बावजूद भागने में सफल रहा।
अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव मरीज के भागने की जानकारी के बाद पूरे मेरठ में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे शहर और ग्रामीण इलाकों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
मेरठ मंडल में पुलिस ने अबतक 1541 जमातियों का पता लगाया है, जिनमें 180 जमाती विदेशी हैं। मेरठ में जमातियों की संख्या 371 है, जिनमें 20 विदेशी हैं।
from India TV: india Feed https://ift.tt/3bqllw9
No comments