बॉलीवुड से आई एक और दुखद खबर, पूरा देश है स्तब्ध
नई दिल्ली। बॉलीवुड से लगातार दूसरे दिन एक और दुखद खबर से पूरा देश स्तब्ध है। जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर का मुंबई के एक अस्पताल में गुरुवार सुबह 8:45 बजे निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। उनके भाई एवं अभिनेता रणधीर कपूर ने बताया कि वह नहीं रहे। उनका निधन हो गया है। कपूर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को उन्हें एच.एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को कैंसर के कारण ही इरफान खान का भी निधन हो चुका है।
केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर कहा कि एक और दुखद खबर। ऋषि कपूर अब नहीं रहे। बॉबी फिल्म से शुरुआत करने से लेकर स्क्रीन पर उनके द्वारा निभाए गए विभिन्न किरदारों, सामाजिक कार्यों में उनकी भागीदारी सभी को उनके प्रशंसकों द्वारा लंबे समय तक याद रखा जाएगा। कपूर परिवार को मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। हम सभी उन्हें याद करेंगे। ओम शांति।
Another sad news!Passing away of #RishiKapoor! His various roles from debutant actor in #Bobby to his character roles on screen,his participation in social causes,all will be remembered by his innumerable fans,well wishers.Condolences to #Kapur family.We will miss him #Om Shanti
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) April 30, 2020
अमेरिका में करीब एक साल तक कैंसर का इलाज कराने के बाद ऋषि कपूर पिछले साल सितम्बर में भारत लौटे थे। फरवरी में भी तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
from India TV: india Feed https://ift.tt/2WfxbCM
No comments