Coronavirus: दिल्ली सरकार के फूड सेंटर में खाना बांटने वाला कोरोना पॉजिटिव, अब सैकड़ों में संक्रमण का खतरा

दिल्ली में पिछले हफ्ते एक पिज्जा सेंटर में कोरोना का मामला सामने आने के बाद अब दिल्ली सरकार के फूड सेंटर से ऐसा ही मामला सामने आया है। दिल्ली में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक फूड सेंटर का कर्मचारी कोरोना से पॉजिटिव मिला है। अब यहां से जुड़े सैकड़ों लोगों पर कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बन गया है। यह जानकारी आज खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा राज्य में स्थापित फूड सेंटर्स में से एक में काम करने वाला एक व्यक्ति कोरोना से पॉजिटिव पाया गया है। फिलहाल यहां से जुड़े सभी लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। कल दिल्ली में 736 लोगों की रिपोर्ट आई थी। जिसमें 186 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से किसी में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। बता दें कि फूड सेंटर पर काम करने वाले शख्स में भी कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं।
I had word with one of #COVID19 positive person,he told me that he was volunteering at a govt food distribution center&was helping in food distribution. I have ordered to hold rapid testing of people who came to that food center, along with others working at our centres: Delhi CM https://t.co/8Pa0wDF9cp
— ANI (@ANI) April 19, 2020
20 अप्रैल से लॉकडाउन में कोई ढील नहीं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक अहम घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में 20 अप्रैल से लॉकडाउन में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति काफी गंभीर है, इसे देखते हुए फिलहाल लॉकडाउन में कोई छूट नहीं दी जाएगी। एक हफ्ते बाद दिल्ली सरकार स्थिति की समीक्षा करेगी, जिसके बाद संभवत: कुछ क्षेत्रों में छूट दे दी जाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में फिलहाल 1893 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 26 लोग आईसीयू में है, 6 वेंटिलेटर पर हैं वहीं 46 की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में फिलहाल सभी 11 जिले के कंटेन्मेंट जोन घोषित हैं। इसके अलावा दिल्ली के अंदर 77 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं।
from India TV: india Feed https://ift.tt/2VjCLEX
No comments