Header Ads

  • Breaking News

    Lockdown: देश को 3 अलग-अलग जोन में बांटकर बढ़ाया जाएगा लॉकडाउन, कहीं छूट, तो कहीं पूरी पाबंदी!

    केंद्र सरकार देश को 3 अलग-अलग जोन में बांटकर लॉकडाउन की तारीख को आगे बढ़ा सकती है। AP Representational

    नई दिल्ली: केंद्र सरकार देश को 3 अलग-अलग जोन में बांटकर लॉकडाउन की तारीख को आगे बढ़ा सकती है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या के आधार पर ये जोन बनाए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि सुरक्षित इलाकों में कुछ सेवाओं की बहाली हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल और कॉलेज तो बंद रहेंगे लेकिन कुछ छोटे उद्योगों एवं शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत दी जा सकती है। एक सरकारी सूत्र के मुताबिक, सरकार अलग-अलग चरणों में लॉकडाउन खोल सकती है।

    बनेंगे रेड, ऑरेंज औऱ ग्रीन जोन!

    सूत्रों के मुताबिक, लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की आम सहमति के बीच सरकार देश को 3 अलग-अलग जोन में बांटेगी- रेड, ऑरेंज और ग्रीन। ये जोन किसी खास क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों को ध्यान में रखकर बनाए जाएंगे। रेड जॉन में पूरी तरह लॉकडाउन होगा, और इसमें वे इलाके शामिल होंगे जहां संक्रमित लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है। ऑरेंज जोन में वे इलाके शामिल होंगे जहां काफी कम मामले सामने आए हैं और पॉजिटिव मामलों की संख्या मे कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इन इलाकों में फसलों को काटने और लिमिटेड पब्लिक ट्रांसपोर्ट की इजाजत दी जा सकती है।

    ग्रीन जोन में खुल सकते हैं उद्योग
    वहीं, ग्रीन जोन में उन इलाकों को शामिल किया जाएगा जहां COVID-19 का कोई मामला सामने नहीं आया है। सूत्रों ने कहा कि लगभग सभी राज्यों के मुख्यमंत्री बड़े स्तर पर लोगों की एक राज्ये से दूसरे राज्य में आवाजाही के खिलाफ थे। वहीं, शराब की दुकानें फिर से खुल सकती हैं क्योंकि ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इसपर जोर दिया और कहा कि राजस्व का बढ़ा हिस्सा इससे आता है। इसके अलावा ग्रीन जोन में कुछ छोटे उद्योगों को खोलने की इजाजत दी जा सकती है, लेकिन कर्मचारियों को कंपनी में ही रहने को कहा जा सकता है। ग्रीन जोन में ट्रेन और फ्लाइट की सुविधाओं की शुरुआत हो सकती है। (PTI)



    from India TV: india Feed https://ift.tt/34t4JBf

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...