दिल्ली के कीर्ति नगर में झुग्गियों में लगी भीषण आग, 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक
नई दिल्ली: दिल्ली के कीर्ति नगर में स्थित झुग्गियों में गुरुवार रात आग लगने से हड़कंप मच गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आग में 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। फायर डिपार्टमेंट को रात 11 बजकर 20 मिनट पर इस घटना के बारे में सूचना दी गई, जिसके बाद 30 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुट गईं। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बता दें कि इन झुग्गियों में बड़ी संख्या में मजदूर रहते हैं।
आग पर पाया गया काबू
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार रात 11:20 बजे कीर्ति नगर के टिंबर मार्केट के पीछे की झुग्गी बस्तियों में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुट गई थीं। प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में लगा हुआ है, और घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि झुग्गियों में मौजूद सिलिंडर में हुए ब्लास्ट के चलते आग ने और भी भयावह रूप धारण कर लिया था। फिलहाल इसपर काबू पा लिया गया है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
Fire in the Kirti Nagar slum area🥺🥺 pic.twitter.com/QAOU5qin6H
— Sukhpreet Singh (@sukh_slatch) May 21, 2020
काफी दूर तक दिखीं आग की लपटें
दिल्ली के कीर्ति नगर को एशिया का सबसे बड़ा फर्नीचर मार्केट कहा जाता है। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी लपटें काफी दूर तक देखी गईं। एहतियातन इलाके की बिजली काट दी गई और पुलिस टीम झुग्गी बस्तियों में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने में जुटी है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि आग लगने की वजह क्या थी। बता दें कि इस इलाके में पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2LQGWCM
No comments