Header Ads

  • Breaking News

    विशेष ट्रेनों और बसों से 2.6 लाख से ज्यादा प्रवासी कामगारों को घर भेजा: हरियाणा सरकार

    विशेष ट्रेनों और बसों से 2.6 लाख से ज्यादा प्रवासी कामगारों को घर भेजा: हरियाणा सरकार Image Source : AP

    चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने अब तक 60 रेलगाड़ियों और राज्य परिवहन की पांच हजार से अधिक बसों से 2.6 लाख से अधिक प्रवासी कामगारों को उनके मूल स्थानों पर भेजा है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि लॉकडाउन के दौरान घर जाने के इच्छुक प्रवासी कामगारों को भेजने के इंतजाम किए जा रहे हैं।

    शनिवार को सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार राव ने अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर श्रमिक विशेष ट्रेन में यात्रियों से बात की। यह रेलगाड़ी बिहार के बरौनी जा रही थी। राव ने बताया कि इस रेलगाड़ी से करीब 1,631 प्रवासी कामगारों और बच्चों को बरौनी भेजा गया।

    राव के अलावा हरियाणा राज्य परिवहन के निदेशक वीरेंद्र कुमार दहिया, पुलिस उप महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) राकेश आर्य के दल को राज्य सरकार ने प्रवासियों को उनके गृह राज्य भेजने के लिए परिवहन व्यवस्था देखने, रेलवे तथा परिवहन विभाग के नोडल अधिकारियों से समन्वय बनाने का जिम्मा सौंपा है।

    राव ने कहा कि घर लौट रहे कामगार खुश थे और उन्होंने हरियाणा सरकार के प्रयासों की तारीफ भी की। उन्होंने बताया कि प्रवासी कामगारों को रेलगाड़ी और बसों द्वारा उनके गृह राज्य भेजने में आ रहा खर्च हरियाणा सरकार वहन कर रही है।

    प्रवक्ता ने बताया कि नि:शुल्क टिकट के अलावा प्रवासी कामगारों को भोजन, पानी की बोतलें, मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए जा रहे हैं।



    from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3cUm0Xn

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...