Header Ads

  • Breaking News

    राहत: देश में कोरोना का रिकवरी रेट 4 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा, तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज

    india coronavirus recovered rate jump to above 47 percent as more than 11000 recoverwd in 24 hrs  Image Source : PTI

    नई दिल्ली। जहां एक ओर देश में कोरोना वायरस के आज एक दिन में रिकॉर्ड 7,964‬ नए मामले दर्ज किए गए वहीं दूसरी ओर एक राहत की खबर है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण का रिकवरी रेट 4 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 47.40 प्रतिशत पर पहुंच गया है। यानी पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 11264 लोगों ने कोरोना को मात देकर नया रिकॉर्ड बनाया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल देश में 86,422 रोगियों का उपचार किया जा रहा है, जबकि 82370 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। 

    हालांकि, देश में कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा 5 हजार के पास पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना डेथ रेट की बात करें तो ये 2.86 प्रतिशत है। देश में कोरोना से अब तक 4971 लोगों की मौत हो चुकी है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक भारत महामारी से सर्वाधिक प्रभावित दुनियाभर के देशों की सूची में 9वें स्थान पर पहुंच गया है। 

    महाराष्ट्र और दिल्ली में बढ़ी चिंता

    स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 62,228 तक पहुंच गए हैं। जिसमें अबतक कुल मौत का आंकड़ा 2098 शामिल है। राज्य में 33,133 एक्टिव केस हैं, वहीं 26,997 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में महाराष्ट्र के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य तमिलनाडु में कोरोना के कुल मामले 20246 पहुंच गए हैं। जिसमें 8779 एक्टिव केस, 11313 ठीक हुए कोरोना मरीज और 154 लोगों की मौत शामिल है। वहीं देश में तीसरे नंबर पर दिल्ली है जहां कोरोना वायरस के अब तक 17,386 मामले सामने आ चुके हैं। यहां मौत का आंकड़ा 398 हो गया है। दिल्ली में फिलहाल 9,142 एक्टिव केस हैं, वहीं 7,846 लोग ठीक हो चुके हैं। 

    आज जारी हो सकती है लॉकडाउन 5.0 के लिए नई गाइडलाइन

    बता दें कि, देश में 31 मई को लॉकडाउन का चौथा चरण समाप्त हो रहा है और 1 जून से लॉकडाउन का 5वां चरण शुरू हो सकता है। माना जा रहा है कि लॉकडाउन एक बार फिर से दो हफ्ते के लिए बढ़ाया जाएगा। संभव है कि 15 जून तक राज्‍यों की भूमिका को बढ़ाते हुए लॉकडाउन 5.0 को लेकर आज नई गाइडलाइन जारी हो सकती है।

    देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 1,73,763 पहुंची

    केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, 30 मई (शनिवार) सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,73,763 पहुंच गई है। अभी तक कोरोना वायरस से देश में 4971 लोगों की मौत हुई है जबकि कोरोना से 82370 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 86,422 हैं। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 7,964‬ नए मामले सामने आए हैं जबकि 265‬ लोगों की मौत हुई है।



    from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2XJRCIY

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...