Header Ads

  • Breaking News

    529 घरेलू उड़ानों से शनिवार को 45,646 लोगों ने की यात्रा: हरदीप सिंह पुरी

    529 domestic flights carrying 45,646 passengers operated on Saturday: Puri । File Photo Image Source : PTI

    नयी दिल्ली। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को बताया कि शनिवार को 529 घरेलू उड़ानों का संचालन किया गया, जिनमें 45,646 लोगों ने यात्रा की। कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से देश में घरेलू विमान सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं और दो महीने तक बंद रहने के बाद सोमवार को इन्हें बहाल किया गया।

    भारतीय विमानन कंपनियों ने शुक्रवार तक 2,340 घरेलू उड़ानों का संचालन किया। इनमें सोमवार को 428, मंगलवार को 445, बुधवार को 460, गुरुवार को 494 और शुक्रवार को 513 उड़ानें संचालित की गईं। पुरी ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘30 मई 2020 (छठे दिन) को देर रात 11 बजकर 59 मिनट तक 529 विमानों ने प्रस्थान किया, जिनमें 45,646 यात्रियों ने उड़ान भरी। कुल 530 उड़ानों का आगमन हुआ, जिनमें 45,622 लोगों ने यात्रा की।

    प्रस्थान करने वाले विमानों को ही दिन की उड़ान के रूप में गिना जाता है। विमानन उद्योग के सूत्रों ने बताया कि लॉकडाउन से पहले भारतीय हवाईअड्डे रोजाना करीब 3,000 घरेलू उड़ानें संचालित करते थे। नागर विमानन निदेशालय के आंकड़ों के अनुसार फरवरी में भारत में रोजाना करीब चार लाख 12 हजार यात्रियों ने घरेलू उड़ानों से यात्रा की। 



    from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3ci6y6q

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...