हरियाणा में कोरोना वायरस के 64 नए मामलों में अमेरिका से लौटे लोग भी शामिल, कुल मामले 1,131 हुए
चंडीगढ: हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 64 नये मामले सामने आये, जिनमें हाल ही में अमेरिका से स्वदेश लाये गये 22 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। इसके साथ ही, राज्य में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1,131 हो गये हैं। राज्य के सर्वाधिक प्रभावित गुड़गांव, फरीदाबाद और सोनीपत जिलों में संक्रमण के 25 नये मामले सामने आये हैं।
इस हफ्ते की शुरूआत में अमेरिका से स्वदेश लाये गये 160 भारतीयों के समूह में कुल 76 लोग हरियाणा से थे। इन 76 लोगों में 22 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग बुलेटिन में कहा गया है कि हरियाणा में कोविड-19 के 365 मरीज उपचाररत हैं। राज्य में संक्रमण से अब तक 16 लोगों की मौत हुई है।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3gfAjYB
No comments