कर्नाटक में कोरोना वायरस के 67 नए मामले सामने आये, कुल आंकड़ा अब 1400 के पार
बेंगलुरु: कर्नाटक में कोविड-19 के 67 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,462 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु शहर में संक्रमण से एक शख्स की मौत के बाद सूबे में मृतक संख्या बढ़कर 41 तक पहुंच गई। कर्नाटक में कोविड-19 से जुड़े मामलों के प्रवक्ता एवं मंत्री एस सुरेश कुमार ने कहा, ‘सामने आये 67 नए मामलों में से 52 ने पूर्व में अंतरराज्यीय यात्रा की है। 51 पड़ोसी महाराष्ट्र से जबकि एक आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम का है। हमें समस्या हो रही है क्योंकि अन्य राज्यों से (मामले) आ रहे हैं।’
कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने हाल में कहा था कि महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु से लोगों का आवागमन फिलहाल के लिए रोक दिया गया है, जब तक पृथक केंद्रों में जगह नहीं बन जाती। उन्होंने कहा कि ऐसे केंद्रों में अधिकतर इन राज्यों के लोग हैं जिन्हें उचित जांच के बाद रखा गया है। श्रमिक ट्रेन के संचालन के लिए राज्यों की मंजूरी जरूरी होने का नियम समाप्त करने के केंद्र सरकार के निर्णय के कर्नाटक द्वारा इन 3 राज्यों से लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने के फैसले पर प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमें इसे देखना होगा।
इस बीच बेंगलुरु शहर के 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 41 हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 मई की स्थिति के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामले 1,462 हैं, जिसमें 41 मौतें भी शामिल हैं। इसके अलावा 556 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है। इस तरह देखा जाए तो राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या 864 है जिनका अभी इलाज चल रहा है।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3gcVOJM
No comments