नोएडा के सेक्टर 88 में गुरुवार देर रात अचानक उमड़ी भीड़, नियमों की उड़ी धज्जियां
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में गुरुवार रात अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। नोएडा की एक सब्जी मंडी में देर रात अचानक भीड़ उमड़ पड़ी। कोरोना संकट के दौर में भी यहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तार—तार हो गए। यहां अचानक भीड़ कैसे उमड़ी और प्रशासन से चूक कहां हुई, इसे लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। हालांकि मार्केट कमिटी ने अब फैसला किया है कि आगे से यहां वेंडर्स के लिए 100 से 150 पास जारी किए जाएंगे। बता दें कि नोएडा में गुरुवार को कोरोना के 10 नए मरीज सामने आए थे।
समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक गुरुवार की देर रात को नोएडा सेक्टर 88 की सब्जी मंडी में अचानक सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। तस्वीरों में साफ पता लगता है कि यहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। इसमें सब्जी विक्रेताओं के साथ ही बड़ी संख्या में खरीदार भी थे। घटना सामने आने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। इसके बाद मार्केट कमिटी के सेक्रेटरी ने कहा, 'हम कल से 100 से 150 पास ही जारी करेंगे। अब से सिर्फ पास धारक रेहड़ी वालों को ही मार्केट में आने दिया जाएगा।'
We've controlled the crowd to some extent but with the extension of lockdown all labourers working in industries started working here, those earning somewhere else have also come here. We've distributed 5000-6000 masks besides hand gloves: Santosh, Secy Market Committee, Noida https://t.co/LGUap4buH2
— ANI UP (@ANINewsUP) May 7, 2020
नोएडा सेक्टर 88 की मार्केट समिति के सेक्रेटरी संतोष ने आगे कहा, 'हमने एक हद तक भीड़ को कंट्रोल किया है लेकिन लॉकडाउन के बढ़ने के कारण ही कुछ और काम करने वाले मजदूर भी मंडियों में ही काम करने आने लगे हैं। कहीं और कुछ और काम करके कमाने वाले भी यहां आ रहे हैं। हमने मार्केट में करीब पांच हजार से ठह हजार मास्क और ग्ल्वस भी बांटे हैं।'
from India TV: india Feed https://ift.tt/2yv03zk
No comments