Balushahi Recipe: ऐसे बनाएं टेस्टी बालूशाही
उत्तर भारत के लोग बालूशाही को बड़े ही चाव से खाना पसंद करते हैं। बालूशाही के लवर्स इस मार्केट से बार-बार खरीद कर खाते हैं लेकिन इन दिनों लॉकडाउन के कारण आपको कही भी यह सभी चीजें मिल नहीं सकती हैं। ऐसे में आप चाहे तो इसे घर पर बना सकते हैं। बालूशाही बनाना बहुत ही सिंपल है। इसे मैदा, चीनी आदि मिलाकर आसानी से बनाया जा सकता है। जानें इसे बनाने की विधि।
बालूशाही बनाने कलिए सामग्री
- आधा किलो मैदा
- आधा किलो चीनी
- एक चम्मच का आठंवा भाग बेकिंग सोड़ा
- 300 ग्राम घी
- तलने के लिए तेल
ऐसे बनाएं बालूशाही
- सबसे पहले मैदा, घी और बेकिंग सोड़ा अच्छी रह मिक्स करके पानी डालकर गूंथ लें। इसके बाद इसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें जिससे यह अच्छी तरह से मिक्स हो जाए।
- अब इससे छोटी-छोटी लोई बनाकर हल्का दबा लेने के बाद इसमें अंगूठे से बीच में सुराख कर लें। आप चाहे तो इस सुराख में ड्राई फूड्स लगा लें।
- एक पैन में चीनी और पानी डालकर एक तार चाशनी बना लें।
- एक कढ़ाई में तेल गर्म करें। गर्म हो जाने के बाद इन्हें फ्राई कर लें।
- अब इन बालूशाही को चाशनी में 10-15 मिनट के लिए डाल दें। इसके बाद गर्मागर्म या ठंडा करके सर्व करें। इन्हें आप एयरटाइट कंटेनर में रखकर कई दिनों के लिए स्टोर कर सकते हैं।
ऐसे बनाइए रेस्टोरेंट स्टाइल टेस्टी पनीर भुर्जी, जानिए बनाने की विधि
from India TV: lifestyle Feed https://ift.tt/3da9nak
No comments