महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर नितिन गडकरी ने जताई चिंता, कही ये बात
नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने के मौके पर इंडिया टीवी का विशेष कार्यक्रम 'मंत्री सम्मेलन' में केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र में संकट सबसेज्यादा है 50 प्रतिशत तक की संख्या महाराष्ट्र की है और उसमें भी मुंबई की संख्या सबसे ज्यादा है, पूना में भी संकट है। लेकिन मुंबई में संकट ज्यादा है। मुंबई एक अंतरराष्ट्रीय आर्थिक राजधानी है, इसमें कमियां ढूंढने का समय नहीं है, पहले सब लोग मिलकर इसका सामना करें और लोगों को इससे बचाएं और संवेदनशील मन से लोगों की सेवा करें और राजनीति बाद में करें।
गडकरी ने काहा कि मैं इस विषय पर अभी कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं करना चाहता। सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि भारत सरकार महाराष्ट्र सरकार के साथ खड़ी है मेरी जब भी 4-5 दिन में मुख्यमंत्री से बात होती है तो मैं अपने सुझाव उन्हें जरूर देता हूं, मैं अजित पवार, मुख्य सचिव और कई बार शरद पवार जी से बी बात करता हूं, अभी महाराष्ट्र और मुंबई को बचाना पहली प्राथमिकता है।
बता दें कि, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से स्थिति हर दिन बदतर होती जा रही है। महाराष्ट्र में कोविड 19 मरीजों की संख्या 59546 पहुंच गई है। इसमें से 18616 लोग ठीक हुए और 1982 लोगों की मौत हुई।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2TPaDZi
No comments