Header Ads

  • Breaking News

    उत्तर प्रदेश में हॉटस्पॉट से बाहर निर्माण सामग्री, मोबाइल रिपेयर की दुकानों को सशर्त खोलने की अनुमति

    Construction materials, mobile repair shops outside hotspots in Uttar Pradesh opened with conditions

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अति प्रभावित (हॉटस्पॉट) क्षेत्रों के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों व छोटे कस्बों में स्थित निर्माण सामग्रियों और मोबाइल रिपेयर की दुकानों को सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ खोले जाने की अनुमति प्रदान की। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने राज्य में हॉटस्पॉट क्षेत्रों के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों व छोटे कस्बों में खासकर निर्माण सामग्रियों जैसे ईंट, सीमेन्ट, मौरंग, बालू, सरिया तथा हार्डवेयर एवं मोबाइल रिपेयर करने वाली दुकानों को सशर्त खोले जाने की अनुमति प्रदान करते हुए निर्देश दिए हैं कि सामाजिक दूरी व सैनेटाइजेशन के प्रावधानों तथा केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों का अक्षरशः कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। 

    तिवारी ने शुक्रवार शाम को ये निर्देश प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों एवं पुलिस उप महानिरीक्षकों, पुलिस आयुक्तों लखनऊ एवं नोएडा एवं समस्त जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों को परिपत्र के माध्यम से दिए।

    इस बीच पुलिस ने लॉकडाउन एवं सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन कर इफ्तार पार्टी का आयोजन करने के मामले में दो लोगों को यहां शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया। इस पार्टी में शामिल 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

    पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना जेवर पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला चौथाइया पट्टी में जामा मस्जिद के सामने पप्पू इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रहा है। 

    उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची जेवर पुलिस ने पप्पू तथा मौसम को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। अन्य आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।



    from India TV: india Feed https://ift.tt/2SsnujA

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...