Header Ads

  • Breaking News

    फूल बरसा रहे एयरफोर्स के विमान, कोरोना वायरस से लड़ रहे देश के जांबाजों को सेना का सलाम

    एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों के जरिए कोरोना वारियर्स का देशभर में सम्मान। ANI

    नई दिल्‍ली: पूरी दुनिया में कहर बनकर टूटी कोरोना वायरस महामारी में फ्रंटलाइन पर जूझ रहे कोरोना वॉरियर्स का आज देश की सेनाएं अनूठे तरीके से सम्‍मान कर रही हैं। एयरफोर्स के लड़ाकू विमान देश के अलग-अलग हिस्‍सों में स्थित कोविड अस्‍पतालों के ऊपर फूल बरसाना शुरू कर चुके हैं। आर्मी के बैंड भी इन्‍हीं अस्‍पतालों के पास अपनी धुनों से कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाएंगे। इसके अलावा भारतीय नौसेना भी अपने जहाजों को रोशन कर ये संदेश देगी कि कोरोना से इस लड़ाई में हमें जीत दर्ज करनी ही है।

    बता दें कि दिल्ली में भारतीय वायुसेना के फाइटर प्लेन राजपथ, लाल किला लोटस टेंपल, आर्मी हॉस्पिटल, बेस हॉस्पिटल, गंगाराम अस्पताल और कनॉट प्लेस के ऊपर से गुजरेगी। मुंबई में फाइटर एयरक्राफ्ट मरीन ड्राइव के ऊपर से गुजरेगी। जबकि जयपुर, अहमदाबाद, गुवाहाटी, पटना और लखनऊ में स्टेट असेंबली के ऊपर से यह फाइटर एयरक्राफ्ट मार्च पास्ट करते हुए गुजरेगी।

    दूसरी तरफ वायुसेना के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट जम्मू कश्मीर की डल लेक पर फूल बरसाते हुए चंडीगढ़ में सुखना लेक, दिल्ली में राजपथ, राजस्थान में जलमहल, मध्यप्रदेश भोपाल में बड़ा तालाब, महाराष्ट्र में मुम्बई के मरीन ड्राइव, हैदराबाद में हुसैन सागर झील, बेंगलुरु में कर्नाटक विधानसभा और केरल में त्रिवेन्द्रम में सचिवालय के ऊपर और तमिलनाडु में सुलूर, कोयम्बटूर के आसमान में मार्च पास्ट करेंगे।

    वायुसेना के हेलिकॉप्टर दिल्ली में रविवार को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, जी टीवी हॉस्पिटल, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, बीआर अंबेडकर हॉस्पिटल, गंगाराम अस्पताल, दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, आरआर हॉस्पिटल, बेस हॉस्पिटल, एम्स, मैक्स साकेत, अपोलो और सफदरजंग अस्पताल के ऊपर से उड़ान भरेंगे और पुष्प वर्षा करेंगे।

    इसी तरह से वायुसेना का हेलिकॉप्टर गांधीनगर, मुंबई, जयपुर, वाराणसी, पटना, लखनऊ, भोपाल, रांची, रायपुर, दिसपुर, ईटानगर, शिलांग, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु के ऊपर उड़ान भरेगी और विभिन्न जगहों पर कोविड -19 अस्पतालों के साथ साथ कई अन्य जगहों के ऊपर पुष्प वर्षा करेंगे। इसके अलावा सेना के बैंड कोविड अस्पतालों के पास अपनी प्रस्तुति देंगे और कोरोना योद्धाओं का हौसला बढाएंगे। भारतीय नौ सेना अलग अलग जगहों से तरह तरह की लाईटिंग करेंगे। 



    from India TV: india Feed https://ift.tt/3dm5e3p

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...