Header Ads

  • Breaking News

    Coronavirus: भारत में 24 घंटे में रिकार्ड 6 हजार से ज्यादा मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 1.25 लाख के पार

    Coronavirus cases in India till 23rd May

    नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 6654 दर्ज किए गए और भारत में 137 लोगों की मौतें हुईं है। देश में अब कुल मामलों की संख्या 125101 है, जिनमें 69597 सक्रिय मामले और 3720 मौतें शामिल हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के शनिवार सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी है। भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ रहे है। देश में अबतक संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में 44582 सामने आए है। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु 14753, तीसरे पर गुजरात 13268, चौथे पर दिल्ली 12319 और पांचवे पर राजस्थान 6494 मामलों के साथ है। 

    देश में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च से ही राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू है। इसका चौथा चरण 18 मई से शुरू हुआ है और 31 मई तक जारी रहेगा, हालांकि इस चरण में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकारों (केन्द्र और राज्य) ने काफी रियायतें दी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों और कोविड-19 कार्य बल के सदस्यों ने हालांकि कई अध्ययनों और अनुसंधानों का संदर्भ देकर अपना तर्क मजबूत किया है कि महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगाया गया लॉकडाउन बहुत प्रभावी रहा है। 

    नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) और एक महत्वपूर्ण उच्चाधिकार प्राप्त समूह के अध्यक्ष डॉक्टर वी.के.पॉल ने कोविड-19 हालात पर कहा कि भारत में समय पर, चरणबद्ध तरीके से, अग्रसक्रिय और पहले से स्थिति भांप कर सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी उपाय के रूप में लॉकडाउन को लागू किया गया और यह सरकार की व्यापक नीति और रणनीति का हिस्सा था। उन्होंने कहा कि संक्रमित लोगों की संख्या के तरह ही कोविड-19 से होने वाली मौतें भी लॉकडाउन के कारण कम हुई है। 



    from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2Xo2jk1

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...