Coronavirus पर न्यूज़ चैनल के खिलाफ अफवाह फैलाने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जा रही है। इस लड़ाई में मीडियाकर्मी भी अहम किरदार निभा रहे हैं लेकिन समाज में कुछ लोग हैं जो कोरोना महामारी को लेकर अफवाह फैलाने में लगे हैं। ऐसे हीं एक शख्स को उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
राजेश शर्मा नाम के इस शख्स ने फेसबुक पर झूठी खबर फैलाई कि इंडिया टीवी के 19 कर्मचारी कोरोना पॉज़िटिव निकले हैं। उसने फेसबुक पर यहां तक लिख दिया कि किसी के आसपास इंडिया टीवी का कर्मचारी रहता है तो लोग उससे दूरी बनाकर रखें।
जनता में भय फैलाने और अपने कर्मचारिओं के बारे में इस तरह का झूठा प्रचार होते देख इंडिया टीवी ने राजेश शर्मा नाम उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया जिसके बाद उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने इस शख़्स को गिरफ़्तार कर लिया है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "इस समय पूरा देश कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ रहा है और न्यूज चैनल तथा मीडिया के लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर सच्चाई जनता तक पहुंचाने में लगे हुए हैं। ऐसे में न्यूज चैनल और कोरोना वारियर्स और कोरोना महामारी को लेकर अगर कोई झूठ फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।"
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3gfW0b3
No comments