LG के पॉलिमर्स प्लांट में जहरीली गैस का रिसाव, 3 लोगों की मौत, खाली कराए गए आस-पास के कई गांव
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी के पॉलिमर प्लांट में रासायनिक गैस लीकेज की सूचना मिली है। जहरीली गैस के प्रभाव में आकर 3 लोगों की मौत हो गई है। गांव और आसपास के इलाकों के हजारों लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की है। जिसके बाद लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। इसके साथ ही गांवों का खाली कराया जा रहा है। पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
इस बीच समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (DMHO) ने बताया कि विशाखापत्तनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एल.जी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीकेज होने से एक बच्चे सहित 3 लोगों की मौत हुई है।
Andhra Pradesh: Chemical gas leakage reported at LG Polymers industry in
— ANI (@ANI) May 7, 2020
RR Venkatapuram village, Visakhapatnam. People being taken to hospital after they complained of burning sensation in eyes&breathing difficulties. Police, fire tenders, ambulances reach spot.Details awaited. pic.twitter.com/uCXGsHBmn2
एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि स्थिति को अगले 2 से 3 घंटे में नियंत्रण में ले लिया जााएगा। कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। इन्हें आक्सीजन का सपोर्ट दिया गया है। कई लोगों ने आंखों में जलन और शरीर पर निशान की भी शिकायत की है।
from India TV: india Feed https://ift.tt/2ziOWcu
No comments