Header Ads

  • Breaking News

    VIDEO: कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद कॉरपोरेटर ने उड़ाई नियमों की धज्जियां

    Corporater found coronavirus positive in Bangalore

    बेंगलुरु: महानगर निगम पुलिस ने खतरनाक कोरोना वायरस से ग्रसित होने के बावजूद तुरंत अस्पताल जाने की बजाए लोगों के बीच हीरो बनने की कोशिश करने वाले बेंगलुरु के एक कॉरपोरेटर के खिलाफ  केस दर्ज करवाया है। बेंगलुरु का पादरायण पुरा वार्ड कोविड 19 हॉटस्पॉट है यहां शुरू से ही कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। इस वार्ड के कॉरपोरेटर इमरान पाशा भी कोरोना पॉजिटिव निकले जिसके बाद शनिवार सुबह जब एंबुलेंस उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए पहुंची तो सावधानी के साथ एंबुलेंस में बैठने की बजाय नियमों को तोड़ते हुए इमरान पाशा वहां जमा भीड़ को वेव करने लगे भीड़ में खड़ी एक महिला के पैर छुए और आसपास खड़े लोगों को वेव करने के बाद ही एंबुलेंस में बैठे।

    इस दौरान सोशियल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ गई। कोरना पॉजिटिव होने के बाद भी इमरान पाशा लोगों के पास तक चले गए इस वीडियो के सामने आने के बाद बेंगलुरु महानगर निगम ने पुलिस में इमरान पाशा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उनके खिलाफ IPC की धारा 143, 270 ,271, 188 के तहत और उनके समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। इमरान पाशा पर सरकारी आदेश की अवहेलना करने, बिना अनुमति के लोगों की भीड़ जमा करने का मामला दर्ज किया गया है।



    from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3cljGaN

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...