VIDEO: कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद कॉरपोरेटर ने उड़ाई नियमों की धज्जियां
बेंगलुरु: महानगर निगम पुलिस ने खतरनाक कोरोना वायरस से ग्रसित होने के बावजूद तुरंत अस्पताल जाने की बजाए लोगों के बीच हीरो बनने की कोशिश करने वाले बेंगलुरु के एक कॉरपोरेटर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। बेंगलुरु का पादरायण पुरा वार्ड कोविड 19 हॉटस्पॉट है यहां शुरू से ही कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। इस वार्ड के कॉरपोरेटर इमरान पाशा भी कोरोना पॉजिटिव निकले जिसके बाद शनिवार सुबह जब एंबुलेंस उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए पहुंची तो सावधानी के साथ एंबुलेंस में बैठने की बजाय नियमों को तोड़ते हुए इमरान पाशा वहां जमा भीड़ को वेव करने लगे भीड़ में खड़ी एक महिला के पैर छुए और आसपास खड़े लोगों को वेव करने के बाद ही एंबुलेंस में बैठे।
#Bengaluru के #Padarayanapura वार्ड के कॉर्पोरेटर इमरान पाशा के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, #कोरोना_पॉज़िटिव होने के बाद एम्बुलेंस में बैठकर हॉस्पिटल जाने की बजाय नेताजी ने हीरोगिरी दिखाई, हीरो बनने के चक्कर में क्या पता कितनों को कोरोना दे गए? @indiatvnews #COVIDIDIOTS #Unlock1 pic.twitter.com/AW5IlEKKr6
— T Raghavan (@NewsRaghav) May 31, 2020
इस दौरान सोशियल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ गई। कोरना पॉजिटिव होने के बाद भी इमरान पाशा लोगों के पास तक चले गए इस वीडियो के सामने आने के बाद बेंगलुरु महानगर निगम ने पुलिस में इमरान पाशा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उनके खिलाफ IPC की धारा 143, 270 ,271, 188 के तहत और उनके समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। इमरान पाशा पर सरकारी आदेश की अवहेलना करने, बिना अनुमति के लोगों की भीड़ जमा करने का मामला दर्ज किया गया है।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3cljGaN
No comments