Visakhapatnam live updates: विशाखापत्तनम हादसा मामले में पीएम मोदी ने इमरजेंसी बैठक बुलाई, अबतक 7 लोगों की मौत
नई दिल्ली। विशाखापत्तनम हादसा मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर बनाए हुए हैं। पीएम मोदी ने सुबह 11 बजे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। पीएम मोदी ने ट्विट करते हुए लिका है कि 'मैंने विशाखापत्तनम की स्थिति के बारे में MHA (गृह मंत्रालय) और NDMA (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) के अधिकारियों से बात की है जिस पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। मैं विशाखापत्तनम में सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।' बता दें कि, विशाखापट्टनम जिले के आरआर वेंकटपुरम गांव में स्टीरीन गैस रिसाव के बाद एक बच्चे सहित 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
Spoke to officials of MHA(Ministry of Home Affairs) and NDMA (National Disaster Management Authority) regarding situation in Visakhapatnam, which is being monitored closely. I pray for everyone’s safety and well-being in Visakhapatnam: Prime Minister Narendra Modi. #VizagGasLeak pic.twitter.com/kQkjCDA8ve
— ANI (@ANI) May 7, 2020
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, विशाखापत्तनम की स्थिति के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के सीएम वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी से बातचीत की है। उन्होंने सभी मदद और सहायता का आश्वासन दिया।
PM Narendra Modi has spoken to Andhra Pradesh CM YS Jagan Mohan Reddy regarding the situation in Visakhapatnam. He assured all help and support: Prime Minister's Office. #VizagGasLeak pic.twitter.com/aOelkNxi9N
— ANI (@ANI) May 7, 2020
एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) के महानिदेशक एसएन प्रधान ने बताया कि स्थानीय लोगों ने गले और त्वचा में जलन और कुछ विषाक्त संक्रमण की सूचना दी, फिर पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। लगभग 1000-1500 लोगों को निकाला गया है, जिनमें से 800 से अधिक लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।
Locals reported throat&skin irritation & some toxic infection, then police&administration came into action. About 1000-1500 people have been evacuated, of which more than 800 ppl have been taken to hospital: SN Pradhan, NDRF (National Disaster Response Force) DG. #VizagGasLeak pic.twitter.com/g8k0ZuBwap
— ANI (@ANI) May 7, 2020
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी विशाखापत्तनम गैस रिसाव मामले पर दुख व्यक्त किया है।
Saddened by the news of gas leak in a plant near Visakhapatnam which has claimed several lives. My condolences to the families of the victims. I pray for the recovery of the injured and the safety of all: President Ram Nath Kovind. #VizagGasLeak pic.twitter.com/Q2JwKSF0HB
— ANI (@ANI) May 7, 2020
गृह मंत्री ने कहा- परेशान करने वाली घटना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'विशाखापत्तनम में हुई घटना परेशान करने वाली है। एनडीएमए के अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों से बात की है। हम स्थिति पर लगातार और बारीकी से नजर रख रहे हैं। मैं विशाखापत्तनम के लोगों स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं।
The incident in Visakhapatnam is disturbing. Have spoken to the NDMA officials and concerned authorities. We are continuously and closely monitoring the situation. I pray for the well-being of the people of Visakhapatnam: Union Home Minister Amit Shah. (File pic) #VizagGasLeak pic.twitter.com/aXNgRhUhY8
— ANI (@ANI) May 7, 2020
विशाखापत्तनम में गैस लीक की घटना पर बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
Deeply pained to hear about tragic #VIzagGasLeak. My deepest condolences to families of deceased, I pray for the well being of all.
— ANI (@ANI) May 7, 2020
I urge party workers to provide all possible relief in coordination with administration, following health protocols: BJP Chief JP Nadda. (File pic) pic.twitter.com/BJEjY0FtT1
आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ने विशाखापत्तनम में गैस लीक की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों से युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए कहा।
Guv has expressed shock over #VizagGasLeak mishap. He has ordered officials to take up rescue op on war footage. Guv suggested to avail services of red cross volunteers in evacuation. He ordered Visakhapatnam Red Cross unit to constitute medical camps: Guv Office, Andhra Pradesh pic.twitter.com/Qh8QTlGw1Z
— ANI (@ANI) May 7, 2020
विशाखापत्तनम घटना पर राहुल गांधाी ने भी किया ट्वीट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घटना पर ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं इसके बारे में सुनकर हैरान हूं। मैं क्षेत्र में हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करता हूं कि वे प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और सहायता प्रदान करें। उन लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। अस्पताल में भर्ती लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
I’m shocked to hear about the
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 7, 2020
#VizagGasLeak . I urge our Congress workers & leaders in the area to provide all necessary support & assistance to those affected. My condolences to the families of those who have perished. I pray that those hospitalised make a speedy recovery.
एनडीआरएफ डीजी ने समाचार एजेंसी एएनआइ से कहा कि कुल 27 व्यक्ति एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) द्वारा किए जा रहे राहत और बचाव अभियान में शामिल हैं, जो गैस रिसाव से निपटने में विशेषज्ञ हैं। 80 से 90 प्रतिशत निकासी पूरी हो चुकी है। एनडीआरएफ डीजी ने कहा कि कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। ज्यादातर लोगों को सांस लेने में तकलीफ के साथ-साथ खांसी आ रही है। 1000 से 800 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Total 27 persons are involved in the relief and rescue operation being conducted by NDRF (National Disaster Response Force) who are expert in dealing with industrial leakage. 80 to 90 percent evacuation is completed: NDRF DG to ANI. #VizagGasLeak
— ANI (@ANI) May 7, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विशाखापत्तनम गैस हादसा मामले में कहा कि 'गैस रिसाव की वजह से विशाखापट्टनम में जान गंवाने से गहरा दुख हुआ। मेरे विचार और प्रार्थना उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। मैं सभी की सलामती की दुआ करता हूं।'
Deeply saddened by the loss of lives in Vishakhapatnam because of the the gas leak. My thoughts and prayers are with the families who lost their loved ones. I pray for everyone’s well being.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 7, 2020
विशाखापत्तनम गैस लीक मामले में अबतक 7 की मौत
बता दें कि, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी के पॉलिमर प्लांट में रासायनिक गैस लीक हुई है। जहरीली गैस के प्रभाव में आकर 7 लोगों की मौत हो गई है, इसमें एक बच्चा भी शामिल है। जबकि 100 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में केमिकल गैस लीक होने की वजह से 5000 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। हादसे के बाद से लोग एकदम से बदहवास हो गए हैं। हालांकि पुलिस लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। एक शख्स की मौत बच कर भागते वक्त कुंए में गिरकर हुई है। गांव और आसपास के इलाकों के हजारों लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की है। जिसके बाद लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। इसके साथ ही गांवों का खाली कराया जा रहा है। पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
कई गांवों को खाली कराया गया
स्थानीय लोगों के मुताबिक इस जहरीली गैस लीक का असर फैक्ट्री से 3 किलोमीटर के दायरे में देखने को मिल रहा है। जहरीली गैस का असर ऐसा था कि कई लोग बेहोश होकर गिरने लगे। कुल 9 गांव पर गैस का प्रभाव हुआ है। इनमें से 5 को पूरी तरह खाली करवा लिया गया है बाकी 4 गांवों को खाली करवाया जा रहा है। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही थीं, इन्हें आक्सीजन का सपोर्ट दिया गया है। कई लोगों ने आंखों में जलन और शरीर पर निशान की भी शिकायत की है।
गैस रिसाव के कारणों का नहीं चल सका अभी तक कोई पता
विशाखापट्टनम के आरएस वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री प्लांट में केमिकल गैस के लीक होने से करीब 8 लोगों की मौत हो गई। आंध्र प्रदेश के डीजीपी गौतम सवांग ने जहरीली गैस के रिसाव से 6 मौतों की पुष्टि की है, मगर अपुष्ट रिपोर्ट में 8 लोगों के मरने की बात बताई जा रही है। बता दें कि, गोपालपट्टनम के एलजी पॉलीमर्स लिमिटेड में सुबह करीब 3.30 बजे यह हादसा हुआ, जब आसपास की कॉलोनियों के लोग सो रहे थे। वेस्ट जोन की एसीपी स्वरूपा रानी ने बताया कि केमिकल गैस का यह रिसाव करीब 3 किलोमीटर में फैल गया है। गैस रिसाव की घटना सुनकर कई लोग मौके पर पहुंचे, मगर आंखों में जलन और गैस की तीखी गंध को सहन करने में असमर्थ लोग सड़कों पर भरभरा कर गिर गए। बताया जा रहा है कि गैस करीब 20 गावों तक फैल चुका है और लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं। बता दें कि, कोरोना वायरस के चलते लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण प्लांट बंद था। हालांकि, घटना के बाद से प्रशासन की टीम ने तुरंत लोगों को रेस्क्यू करना शुरू कर दिया है। अभी तक यह पता नहीं चल सकता है कि आखिर गैस रिसाव कैसे हुआ। मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने घटना के बारे में जानकारी ली और विशाखापत्तनम के जिला कलेक्टर को प्रभावित लोगों के लिए उचित चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि कई लोग जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे।
from India TV: india Feed https://ift.tt/2A6YGqW
No comments