राहुल गांधी सुबह 10 बजे करेंगे कोरोना से जंग में शामिल नर्सों से बात, 'डॉक्टर्स डे' पर स्वास्थ्य कर्मियों को किया सलाम
आज 1 जुलाई यानि कि डॉक्टर्स डे है। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोविड से लड़ाई में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया है। इसी के साथ ही आज सुबह 10 बजे राहुल गांधी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दुनिया भर में कोरोना संकट के बीच लोगों की सेवा कर रही नर्सों से बातचीत करेंगे। इस बातचीत का प्रसारण राहुल गांधी के ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा।
डॉक्टर्स डे पर ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि मैं कोविड 19 के मुश्किल दौर में आशा की प्रेरणा जगाने वाले समर्पित स्वास्थकर्मियों का आभारी हूं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने बताया कि आज सुबह 10 बजे वे कोविड संकट के बारे में 4 समर्पित नर्सों के साथ वे बातचीत करेंगे। यहां नर्सों से वे ये जानने की कोशिश करेंगे कि हमें इस गंभीर बीमारी के बीच कैसे प्रतिक्रिया देनी चाहिए।
On #DoctorsDay, I am immensely grateful to the dedicated professionals who inspire hope in #Covid19 times.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 1, 2020
Today at 10 am, watch 4 dedicated nurses in conversation with me about the Covid crisis and how we should react to it. pic.twitter.com/PujxVQbdvE
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2VzYUyD
No comments