Header Ads

  • Breaking News

    पाकिस्तान में एक दिन में आए कोविड-19 रिकॉर्ड मामले, कुल रोगियों की संख्या 1,39,230 हुई

    Coronavirus cases in Pakistan Image Source : AP

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले दर्ज किये गये जिनकी संख्या 6,825 है जिसके बाद देश में रोगियों की संख्या 1,39,230 हो गयी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 81 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि देश में मौत के मामले बढ़कर 2,632 पहुंच गये हैं। 

    उसने कहा कि पिछले 24 घंटे में 6,825 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई है जो अब तक का एक दिन में संक्रमण का सर्वाधिक आंकड़ा है। कुल मामलों की संख्या 1,39,230 हो गयी है। मंत्रालय ने कहा कि अब तक 51,735 लोग कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं। लेकिन दूसरी तरफ सबसे बुरी तरह प्रभावित दो राज्यों- पंजाब और सिंध में रोगियों की संख्या 50-50 हजार के पार चली गयी है। 

    मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पंजाब में 52,601 रोगी, सिंध में 51,518, खैबर पख्तूनख्वा में 17,450, बलूचिस्तान में 8,028, इस्लामाबाद में 7,934, गिलगित बाल्टिस्तान में 1,095 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में संकमण के 604 मामले सामने आए हैं। देशभर में अब तक 8,68,565 नमूनों की जांच संक्रमण के लिए की जा चुकी है और पिछले 24 घंटे में 29,546 नमूनों की जांच की गयी है।



    from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2AyCfeL

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...