Header Ads

  • Breaking News

    दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी, कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की संख्या चार लाख के पार

    Coronavirus Image Source : AP

    लंदन। दुनियाभर में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की संख्या चार लाख के पार हो गई है। जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी की तालिका में यह जानकारी दी गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा है कि यह संख्या और अधिक हो सकती हैं क्योंकि कई मृतक ऐसे हैं, जिनकी कोविड-19 जांच नहीं की गई थी। यह आंकड़े रविवार को सामने आए हैं। इससे एक दिन पहले यानि शनिवार को ब्राजील सरकार ने कोरोना वायरस से मरने वाले और इससे संक्रमित पाए गए लोगों के आंकड़े प्रकाशित करने बंद कर दिए हैं। आलोचकों का कहना है सही आंकड़े छिपाने के लिये ऐसा किया गया है। ब्राजील में आखिरी बार सामने आए आंकड़ों के अनुसार वहां कोरोना वायरस से अबतक 34,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जोकि अमेरिका और ब्रिटेन के बाद सबसे अधिक है। 

    जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी से अनुसार दुनियाभर में 69 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अमेरिका में संक्रमण से अबतक 1,10,000 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देशों में कुल 1,75,000 लोगों की जान चली गई है।दुनियाभर के तमाम आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, रविवार सुबह आठ बजे तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कुल 6,974,721 मामले सामने आए, 402,094 लोगों की मौत हुई और 3,411,281 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए जबकि कुल 3,161,346 लोगों में फिलहाल संक्रमण है। 

    कुल 3,161,346 मौजूदा संक्रमित लोगों में से 3,107,760 में संक्रमण के मामूली लक्षण हैं जबकि 53,586 लोगों की हालात गंभीर है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, 1,988,544 मामलों और 112,096 मौतों के साथ वर्तमान में अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश हैं। वहीं, संक्रमण के 676,494 मामलों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है। ब्राजील में कुल 36,044 मौतें हुई हैं। अगर ठीक हुए लोगों की बात करें तो अमेरिका में कुल 751,894 और ब्राजील में 302,084 लोग ठीक हुए हैं। अमेरिका और ब्राजील के बाद संक्रमण के मामलों में रूस तीसरे नंबर पर है। रूस में कुल 458,689 केस सामने आए हैं जिनमें से 5,725 लोगों की मौत हुई है जबकि कुल 221,388 लोग ठीक हो गए हैं। इसके बाद स्पेन (288,390), ब्रिटेन (284,868), भारत (246,622), इटली (234,801), पेरू (191,758), जर्मनी (185,696), ईरान (169,425), तुर्की (169,218), फ्रांस (153,634) और चिली (127,745) हैं।



    from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3cB1VnT

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...