झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले 2000 के पार, 1600 से ज्यादा प्रवासी मजदूर
रांची: झारखंड में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 63 नए मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए मामलों के साथ राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2024 हो गई है। इन नए मामलों में रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) का भी एक शख्स शामिल है। सूबे में इस खतरनाक वायरस के चलते अब तक कुल 11 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 1400 से ज्यादा लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
संक्रमितों में 1644 प्रवासी मजदूर
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी कोरोना वायरस रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड में पिछले 24 घंटों में 63 नए मामले दर्ज किये गये जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक कुल 2024 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि शनिवार को भी राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान रांची में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। अब तक राज्य में 2024 संक्रमितों में से 1644 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं।
1404 लोगों ने दी वायरस को मात
राज्य के 2024 संक्रमितों में से 1404 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 609 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि 11 अन्य की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल 2164 नमूनों की जांच हुई, जिनमें 63 संक्रमित पाए गए। बता दें कि प्रवासियों के आगमन के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में तेज बढ़ोत्तरी हुई और अब यह 2000 के पार है।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3fVeVHl
No comments