सूर्य ग्रहण 2020: सूर्य ग्रहण के समय और उसके बाद इन बातों का रखिए खास ध्यान, वरना पछताएंगे
साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण शुरू हो चुका है। ये सूर्य ग्रहण वलयाकार है। देश और दुनिया के कई हिस्सों में सूर्य के अलग-अलग रंग-रूप देखने को मिल रहे हैं। सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या न करें इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए। जानिए इस दौरान क्या करें और क्या न करें...
सूर्यग्रहण 2020 Live: सूरज पर हावी हुआ चांद, पूरी तरह लुप्त हुए सूर्यदेव, ओमान से आई हैरतअंगेज तस्वीरें
सूर्य ग्रहण के दौरान करें ये काम
- सूर्य ग्रहण के सूतक काल की शुरुआत से लेकर सूर्य ग्रहण की समाप्ति तक भगवान का ध्यान करना चाहिए।
- भगवान के मंत्रों का जाप करें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण के दौरान नकारात्मकता बढ़ जाती है जिससे बचने के लिए भगवान का ध्यान करना अच्छा होता है।
- सूर्य ग्रहण के दौरान पके हुए खाने या फिर खाने-पीने की किसी भी चीज में तुलसी के पत्ते डाल देने चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पके खाने में तुलसी के पत्ते डाल देने से खाना अशुद्ध होने से बच जाता है।
- घर में गंगाजल का छिड़काव करें।
- सूर्य ग्रहण के बाद पानी में गंगाजल की कुछ बूंदे डालकर स्नान करें।
- सूर्य ग्रहण के बाद दान-पुण्य करना चाहिए।
सूर्य ग्रहण के दौरान न करें ये काम
- भगवान की मूर्तियों को स्पर्श नहीं करना चाहिए।
- बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए।
- सूर्य ग्रहण के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। यानि कि शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए।
- सूर्य ग्रहण के वक्त भोजन नहीं करना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार स्वस्थ व्यक्ति को इस समय भोजन और पानी का सेवन नहीं करना चाहिए। इस समय वो लोग भोजन और पानी का सेवन कर सकते हैं जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है या जिनकी तबीयत खराब है। इसके अलावा बच्चे और बुर्जुर्ग व्यक्ति भी भोजन और पानी का सेवन कर सकते हैं।
from India TV Hindi: lifestyle Feed https://ift.tt/3emxovZ
No comments