सुप्रीम कोर्ट: तबलिगी जमात के 2500 सदस्यों को ब्लैकलिस्ट करने के खिलाफ सुनवाई शुरू
सुप्रीम कोर्ट में आज तबलिगी जमात से जुड़े एक अहम मुद्दे को लेकर सुनवाई चल रही है। सुप्रीम कोर्ट में गृह मंत्रालय के उस आदेश के खिलाफ याचिका दायर की गई है, जिसमें उसने 10 साल के लिए 2500 तबलिगी जमात के लोगों को भारत आने के लिए ब्लैकलिस्ट किए जाने का आदेश दिया है। बता दें कि अप्रैल में गृह मंत्रालय ने ऐसे 2500 लोगों को ब्लैकलिस्ट कर दिया था जो टूरिस्ट वीजा पर जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भारत आए हुए थे। मार्च में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित निजामुद्दीन में आयोजित मरकज में हिस्सा लेने के लिए करीब 2500 लोग इकट्ठा हुए थे। इसमें से कई विदेशी भी थे। इस मरकज की वजह से देश में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन के केस सामने आए और एकदम से कोविड-19 के केसेज में भी इजाफा हो गया।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2Vp34cn
No comments