तमिलनाडु में नहीं थम रहा कोरोना, चेन्नई सहित चार जिलों में 30 जून तक लगा लॉकडाउन
चेन्नई (तमिलनाडु): तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई सहित कई इलाकों में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनजर राज्य के चार जिलों में फिर से लॉकडाउन लागू किया गया है। यहां चेन्नई, तिरुवल्लुवर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू में लॉकडाउन लगाया गया है। यह लॉकडाउन 19 जून (आज) से 30 जून तक लागू रहेगा। इस दौरान कई तरह की सेवाओं को बंद रखा जाएगा और लोगों के बिना जरूरी काम के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने बीते सोमवार (15 जून) को कहा था कि चेन्नई और आसपास के इलाकों में 19 जून से 30 जून तक फिर से लॉकडाउन लगाया जाएगा, और इस दौरान अभी मिल रही रियायतों में कटौती की जाएगी। यहां कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक विशेषज्ञ पैनल के साथ बैठक के बाद पलानीस्वामी ने कहा था कि लॉकडाउन चेन्नई और ग्रेटर चेन्नई पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आने वाले कई क्षेत्रों में लागू होंगे।
उन्होंने कहा था कि ये क्षेत्र तिरुवल्लूर, चेंगलपेट और कांचीपुरम जिलों में पड़ते हैं। उन्होंने बताया था 12 दिन की अवधि के दौरान, केवल आवश्यक सेवाओं को कुछ तय प्रतिबंधों के साथ अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा था कि प्रस्तावित लॉकडाउन 19 से 30 जून तक लागू रहेगा और दोनों रविवार (21 और 28 जून) को पूर्ण बंद लागू किया जाएगा, जिनमें कोई भी छूट नहीं दी जाएगी।
बता दें कि बृहस्पतिवार को तमिलनाडु में कोरोना वायरस के कारण 49 और संक्रमितों की मौत हो गई जबकि लगातार दूसरे दिन दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि गुरुवार को 26,736 नमूनों की जांच की गई और 2141 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बुलेटिन में कहा गया है कि 49 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 625 हो गयी है।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/37G78Kg
No comments