Header Ads

  • Breaking News

    अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संदेश

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद Image Source : @RASHTRAPATIBHVN

    नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की बीच योग करने से शरीर को स्वस्थ और मन को शांत रखने में मदद मिल सकती है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि योग का प्राचीन विज्ञान दुनिया को भारत का बड़ा तोहफा है। 

    उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सब को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई! प्राचीन योग विज्ञान मानवता को भारत का अमूल्य उपहार है। मुझे प्रसन्नता है कि अधिकाधिक लोग योग को जीवन में अपना रहे हैं।’’ उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें वह योग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

    राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘संघर्ष व तनाव के बीच, विशेष रूप से कोविड-19 के इस दौर में, शरीर को स्वस्थ व मन को शांत रखने में योगाभ्यास सहायक सिद्ध होगा।’’ राष्ट्रपति भवन के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति कोविंद रोज योग अभ्यास करते हैं। 

    कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बिना जन समूहों के डिजिटल मीडिया माध्यमों के जरिए ही मनाया जा रहा है। इस बार की थीम ‘घर पर योग और परिवार के साथ योग’ है। संयुक्त राष्ट्र ने 11 दिसंबर 2014 को घोषणा की थी कि हर साल 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जाएगा।



    from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2ALC4Nt

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...