वास्तु टिप्स: घर में इस दिशा में घड़ी लगाने से आती है पॉजिटिव एनर्जी, बन जाते हैं सारे काम
वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए घड़ी की दिशा के बारे में। अपना हर काम हम समय के अनुसार या समय देखकर ही करते हैं और समय देखने के लिए घर में या ऑफिस में एक घड़ी की आवश्यकता तो होती है। ऐसे में जरूरी है कि हम घड़ी को उचित दिशा में लगाएं। क्योंकि घड़ी की दिशा हमारे काम और उसके नतीजे की दिशा तय करने में सहायक है।
वास्तु के अनुसार घड़ी को घर या ऑफिस की पूर्वी, पश्चिमी या उत्तरी दिशा की दीवार पर लगाना चाहिए। ये दिशाएं घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने का काम करती हैं।
वास्तु टिप्स: इस कारण घर में नहीं टिक पाता है पैसा, तुरंत अपनाएं ये उपाय
इसके साथ ही इन दिशाओं में घड़ी लगाने से हमारा समय अच्छा बना रहता है और सारे काम भी बिना किसी अड़चन के अच्छे से हो जाते हैं।
Vastu Tips: उत्तर पूर्व दिशा में इस तरह का सामान रखने से बचें, पड़ता है निगेटिव असर
इसलिए घड़ी लगाते समय इन दिशाओं में से किसी एक का चुनाव करना ठीक रहता है।
from India TV Hindi: lifestyle Feed https://ift.tt/2AU4zZq
No comments