Header Ads

  • Breaking News

    वास्तु शास्त्र: जानिए घर में ताजे सुगंधित फूल रखना क्यों माना जाता है अच्छा

    वास्तु शास्त्र: जानिए घर में ताजे सुगंधित फूल रखना क्यों माना जाता है अच्छा Image Source : INSTRAGRAM/ONEOFAKINDMONROE

    वास्तु शास्त्र में कल आचार्य इंदु प्रकाश ने बात आपको बताया था घर में कांच की कटोरी में पानी भरकर गुलाब की पंखुड़ियां रखने के बारे में। इसी क्रम में आज बात करेंगे फूलों की सुगंध की उपयोगिता के बारे मे। आज कल आपने सुना होगा कि कोरोना के लक्षणों मे से एक लक्षण है- सूंघने की क्षमता का कम हो जाना। देह मे जाते ही विषाणु आपकी सूंघने की क्षमता पर हमला करता है। 

    सुगंध देवताओं का मामला है यानि सुगंध पॉजिटिव हेल्थ की तरफ इंडीकेट करती है और दुर्गंध पिशाचों यानि विषाणुओं को निमंत्रण देती है, हमारे पूजा प्रकरणों मे सुगंध का बहुत महत्व इसीलिए रहा है। 

    वास्तु टिप्स: रूम फ्रेशनर की जगह इस तरह रखें गुलाब की पंखुड़ियां, घर आएगी पॉजिटिव एनर्जी 

    कहते हैं कि फ़्रांस मे जब प्लेग फैला तो जो लोग लैंग लैंग नाम की सुगंध की फैक्ट्री मे काम करते थे उनमे से किसी को प्लेग नहीं हुआ। अगली बार जब प्लेग फैला तो लोग अपने कपड़ों मे लैंग लैंग की शीशी ले कर चलने लगे। हमे भी अपनी परंपरा का पालन करते हुए घर को निरंतर सुगंधित रखना चाहिए ताकि कोरोना कमजोर पड़ जाए साथ ही रोज कोरोना का ऑटोमैटिक टेस्ट भी होता रहेगा आपके सूंघने की क्षमता आपको आपके स्वस्थ होने की खबर देती रहेगी ।  

    वास्तु टिप्स: तिजोरी वाले कमरे में कराएं इस कलर का पेंट, घर पर बनी रहेगी सुख-समृद्धि 



    from India TV Hindi: lifestyle Feed https://ift.tt/2Bnd3YB

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...